Tuesday, April 30th, 2024

प्लेसमेंट देने मेनिट नहीं पहुंची माइक्रोसॉफ्ट और सेमसंग सहित आधा दर्जन कंपनियां

भोपाल
माइक्रोसॉफ्ट, लुईस, सर्विस नाऊ, जमेटो, फ्लिपकार्ट, सेमसंग, नोकिया जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट देने मौलाना आजाद राष्टÑीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) में नहीं पहुंची हैं। इसके चलते1200 में से 222 विद्यार्थियों को अन्य कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। मेनिट विद्यार्थियों को बीस लाख रुपए के सालाना पैकेज की कटौती मिली हैं। वर्तमान में अधिकतम सालाना पैकेज 27 लाख रहा है। जबकि गत वर्ष 650 विद्यार्थियों में अधिकतम पैकेज 47 लाख था।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफिसर प्रो. अरुणा सक्सेना का कहना है कि कोरोना का बहुत असर हुआ है। अभी तक करीब सवा सौ कंपनियां मेनिट आकर प्लेसमेंट देती थीं, लकिन अभी तक करीब 60 कंपनियां भी प्लेसमेंट दे सकी हैं। जनवरी-फरवरी तक स्थि िइस बार प्लेसमेंट 25 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच सका है। इसकी वजह यह है कि बड़ी कंपनियों ने प्लेसमेंट गतिविधियां रोक रखी हैं। ऐसा सिर्फ मैनिट के मामले में नहीं है। अन्य इंस्टीट्यूट में भी कंपनियां नहीं पहुंच रही हैं। छात्रों को सही सलाह दे रहे हैं, उन्हें वर्तमान में न्यूनतम पैकेज पर भी जॉब मिल रही है तो उस अवसर को नहीं छोड़ें। कंपनियों के एचआर मैनेजर से लगातार संपर्क किया जा रहा है। अभी तक जो कंपनियां नहीं आई हैं उनसे मार्च तक आने की उम्मीद है।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

3 + 6 =

पाठको की राय